गाजीपुर, नवम्बर 26 -- गाजीपुर। जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार की देर रात कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इसके तहत इंस्पेक्टर रामसजन नागर को मुहम्मदाबाद से जमानियां और प्रमोद सिंह को जमानियां से मुहम्मदाबाद भेजा। इंस्पेक्टर पवन कुमार उपाध्याय को नोनहरा से शादियाबाद, इंस्पेक्टर श्यामजी यादव को शादियाबाद से भुड़कुड़ा कोतवाली की कमान सौंपी है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को भुड़कुड़ा से प्रभारी न्यायिक सम्मन सेल बनाया है। सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार पाठक को थाना एएचटी से नोनहरा थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी अटवामोड़ से थानाध्यक्ष बिरनो, उपनिरीक्षक बालेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष बिरनो से पीआरओ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक अविना...