प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रा से छेड़छाड़ और चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी के मामले की जांच इंस्पेक्टर अतरसुइया को सौंपी गई है। छात्रा के पिता ने साथ पढ़ने वाले एक युवक के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। करेली निवासी छात्रा सिविल लाइंस स्थित एक कोचिंग में पढ़ती है। उसके साथ माज अहमद नाम का एक युवक भी कोचिंग में पढ़ता है। आरोप है कि माज ने छात्रा से मेलजोल बढ़ाकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। कोचिंग आते-जाते छात्रा को अश्लील इशारे और हरकतें करने लगा। कुछ दिनों बाद मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। विरोध करने पर छात्रा और उसके पिता को धमकाया। मामले की शिकायत उसके पिता से की गई तो वह पिस्टल लेकर अपने साथियों के साथ छात्रा के घर पहुंच गया और चेहरे पर तेजाब फेंकने और घरवालों को जान से मार देने की धमकी दी।

हिंदी हिन...