हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकुंभ का आयोजन किया गया। शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप प्रधानाचार्या ममता तनेजा, कोऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा ने सफेद व नीले रंग के गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके बाद चारों हाउसों ने मार्च पास्ट की आकर्षक प्रस्तुति दी। खेल कप्तान ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। पहले दिन नर्सरी से कक्षा 9 तक के छात्रों के लिए ऑब्स्टकल रेस, कर्व ब्रेकर रेस, मैथेमेटिकल रेस, फिलिप एंड रन और 100 मीटर रेस आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...