हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पीएसए इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। मंगलवार को पहला मैच इंस्पिरेशन स्कूल और क्वींस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। क्वींस पब्लिक स्कूल की टीम 20 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंस्पिरेशन की टीम ने 10 विकेट से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल और शिवालिक स्कूल के बीच खेला गया। गुरुकुल की टीम पहले खेलते हुए 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में शिवालिक स्कूल की टीम 69 रन ही बना पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...