हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी। इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनोविज्ञान के छात्रों ने वर्कशॉप के माध्यम से रचनात्मक अभिव्यक्ति और चिकित्सीय कला को एक पॉटरी स्टूडियो विजिट के माध्यम से खोजा। इस बाहरी शिक्षण अनुभव ने छात्रों को यह समझने में मदद की कि कला और सृजनात्मकता किस प्रकार आराम, माइंडफुलनेस (सजगता) और भावनात्मक उपचार के लिए एक शक्तिशाली चिकित्सीय साधन के रूप में कार्य करती हैं। छात्राओं ने अनुभव किया कि क्ले थेरेपी आत्म-जागरूकता, भावनात्मक अभिव्यक्ति, धैर्य, माइंडफुलनेस, तनाव मुक्ति और रचनात्मकता को नए आयाम प्रदान करती है। प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप प्रधानाचार्य ममता तनेजा, डॉ.इंदु भारद्वाज के मार्गदर्शन में वर्कशॉप के माध्यम से उन्नति जोशी, भूमिका गुरुरानी, अनाबिया, मेदांश पांडे, धैर्य, श्रद्धा भाकुनी, लावण्या, सानवी ...