हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन पीढ़ियों को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से 'ग्रैंडपेरेंट्स डे' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना-नानी का पारंपरिक तिलक लगाकर की गई। बच्चों ने अपने बुजुर्गों के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए मधुर गीत प्रस्तुत किए। बुजुर्गों के लिए पासिंग द पार्सल, धुन पहचानो और फोकस ऑन योर ऐम जैसे मनोरंजक खेल आयोजित किए गए। नन्हे-मुन्नों की रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। 'नाना-नानी और दादा-दादी संस्कारों का खजाना होते हैं', इस संदेश को पर बच्चों ने एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रबंधिका डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर एवं आयुषी बल्यूटिया सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। ...