हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र युवराज अरोड़ा ने शाहजहांपुर में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 स्कूलों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में युवराज ने जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद के खिलाड़ी पवित्र को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता रोजी पब्लिक स्कूल, शाहजहांपुर कलां में आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्कूल में आयोजित विशेष असेंबली में युवराज को प्राचार्य अनुराग माथुर, उप-प्राचार्य ममता तनेजा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं उत्तराखंड स्टेट टेबल टेनिस संगठन की ओर से वंदना कटारिया स्टेडियम, हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में भी ...