लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर मॉनक योजना में लखनऊ मण्डल ने रिकार्ड 33485 नामांकन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने योजना में सबसे अधिक लखनऊ से 6677 नामांकन हुए हैं। दूसरे नम्बर हरदोई से 6650, लखीमपुर खीरी से 5535,उन्नाव से 5519, सीतापुर से 5100 व रायबरेली से 4004 नामांकन हुए हैं। योजना में 15 जून से नामांकन चल रहे थे। 30 सितम्बर रात 12 बजे मण्डल के सभी जिलों ने सर्वाधिक नामांकन किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...