लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2025-26 के आवेदन 15 सितम्बर तक लिये जाएंगे। कक्षा छह से 12 वीं के प्रत्येक बोर्ड के छात्र छात्राओं को 300 शब्द के नवाचारी गुणात्मक विचार अपलोड करने हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि सोमवार को स्टेट नोडल ने ऑनलाइन गूगल मीट में जरूर निर्देश जारी किये हैं। सभी स्कूलों से कहा गया है कि इच्छुक विद्यार्थियों के नवाचार गुणात्मक विचार एक बॉक्स में डलवाएं। इंस्पायर समिति सर्वोच्च पांच नवाचारी आइडिया का चयन करने के बाद पोर्टल पर अपलोड करें। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों के बेसिक और माध्यमिक स्कूलों को इस सम्बंध में आदेश जारी किये गए हैं। जेडी डॉ. प्रदीप सिंह ने सभी डीआईओएस को गुणवत्तापरक नवाचारी विचार अपलोड कराने के निर्देश जा...