बरेली, सितम्बर 1 -- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए कक्षा छह से 12वीं तक के विज्ञान वर्ग के बच्चों के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 15 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के नवाचार-मौलिक विचारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से इंस्पायर मानक योजना में नामांकन शुरू हो गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से कम से कम पांच विद्यार्थियों का नामांकन अनिवार्य है। जिन विद्यालयों ने अपने विद्यार्थियों का नामांकन नहीं कराया है, वे तत्काल पांच प्रोजेक्ट का नामांकन पूरा करवा दें। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने भी सभी ब्लॉकों के नोडल अधिकारी को बेसिक शिक्षा परिषद से संच...