लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 13 से 15 अक्तूबर के बीच होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया गया यह प्रदर्शनी आशियाना के रुचिखण्ड स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में आयोजित होगी। वर्ष 2023-24 की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के 129 विद्यार्थी 13 अक्तूबर को और वर्ष 2024-25 के चयनित 347 विद्यार्थी 14 व 15 अक्तूबर को हिस्सा लेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक व इंस्पायर मानक योजना के राज्य सह नोडल अधिकारी विवेक नौटियाल ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग केन्द्र सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से 2023-24 में 1940 और वर्ष 2024-25 के 5834 विद्यार्थियों के विचारों का चयन किया गया था। उन्होंने...