पटना, सितम्बर 29 -- पटना। इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत मंगलवार तक नवाचारी आइडियाज भेजे सकेंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से आयोजित होने वाली इस योजना के लिए पहले 15 सितंबर तक अंतिम तिथि थी। बाद में विभाग ने 15 दिनों का अतिरिक्त मौका दिया। मालूम हो कि अब तक बिहार से 65 हजार से अधिक नवाचारी आइडिया भेजे जा चुके हैं। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इनका मूल्यांकन किया जाएगा। बेहतरीन आइडिया भेजने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी। साथ ही इन्हें अपना मॉडल विकसित करने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसी मॉडल के साथ विद्यार्थी राज्यस्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्यस्तर पर चयनित होने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...