फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने एवं विज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ की गई इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना में अब 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र भी अपनी सहभागिता निभा सकेंगे। अभी तक छठी से 10वीं कक्षा के छात्र ही शामिल हो पाते थे। इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है और छठी से 12वीं कक्षा के छात्र ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। विद्यार्थी विज्ञान से संबंधित आइडिया 15 सितंबर तक ऑनलाइन दे सकेंगे। केंद्र सरकार ने विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना चलाई हुई है। इसके तहत कम उम्र में प्रतिभाशाली स्कूली छात्रों को विज्ञान का अध्ययन करने और शोध के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करती है। इसके अलावा यह योजना बच्चों में नवाचार को भी बढ़ावा देती ह...