सासाराम, जून 22 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंस्पायर मानक योजना के तहत कक्षा छह से 12 के छात्रों के नवाचारों का चयन होगा। भारत सरकार की सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा छात्रों से विज्ञान के आइडिया की मांग की गई है। चयनित छात्रों को इनोवेशन के लिए 10 हजार रुपए की राशि भी दी जाएगी। 15 अगस्त तक अपने-अपने आइडिया के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर इंस्पायर मानक योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा छह से 12 तक के छात्रों के नवाचारों का चयन कर ईएमआईएएस पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत संस्थान ...