रुद्रपुर, जुलाई 11 -- खटीमा, संवाददाता। विकासखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, अटल पीएम श्री विद्यालयों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राणा प्रताप इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधक गीता राम बंसल तथा प्रधानाचार्य रविंद्र प्रकाश पंत की मौजूदगी में कार्यशाला शुरू हुई। जिसमें बच्चों तक इंस्पायर अवार्ड योजना की जानकारी तथा इसके लाभ एवं प्रक्रिया तक पहुंच सके पर चर्चा हुई। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक निर्मल न्योलिया ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इसमें अधिक से अधिक बच्चों को आइडिया बॉक्स का इस्तेमाल करते हुए स्कूल स्तर पर आइडिया कांटेस्ट के आयोजन के पश्चात पांच बेस्ट नवाचार पोर्टल पर अपडेट करने के लिए किस तरह के विचारों को प्राथमिकता दी जाय इस पर प्रस्तु...