कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय द्वारा कक्षा छह से 12 तक कुल पांच विद्यार्थियों के नवाचार को इंस्पायर मानक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके लिए चार सितम्बर को इंस्पायर आइडिया नामांकन दिवस मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के नवाचार आइडिया के चयन होने पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विद्यार्थी के बैंक खाते में 10000 का अवार्ड प्रदान किया जाता है। इससे वह अपने आइडिया को मॉडल के रूप में जनपद स्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी में प्रदर्शित करते हैं। योजना में विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून से अन्तिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित है। आगे बताया कि महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) के ...