जौनपुर, सितम्बर 3 -- जौनपुर, संवाददाता। इंस्पायर अवॉर्ड के लिए पंजीकरण की धीमी प्रगति को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, उनके प्रधानाचार्य 4 सितंबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में पूरा करें। सह-नोडल अधिकारी विवेक कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक डॉ. राजन सिंह ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य 9040 के सापेक्ष मात्र 1685 पंजीकरण ही हो सके हैं। इस पर डीआईओएस ने सभी माध्यमिक विद्यालयों (यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड को चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा तक पंजीकरण सुनिश्चित न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संस्तुति उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...