सीवान, सितम्बर 9 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत नवाचार अपलोड करने में पिछड़ रहे सीवान में अधिक से अधिक आवेदनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसे लेकर अधिकारी बैठक बुलाकर हाईस्कूलों और मिडिल स्कूलों के प्रधानध्यापकों से अधिक से अधिक बच्चों को इससे जोड़ने व नवाचार अपलोड करने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिए हैं। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित किया गया है इसके लिए कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को मौका दिया गया है। इंस्पायर अवॉर्ड योजना में विद्यार्थी कोई भी नया और रचनात्मक आइडिया भेज सकते हैं। आइडिया (नवाचार) का चयन उसकी नवीनता, व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता और वर्तमान तकनीक से बेह...