अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडवांस कंपास, कैरी बाइसिकल, लाइसेंस बेस्ड व्हीकल एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, हेयर ड्रायर फॉर ड्राइंग हेयर्स, टेक्नोलॉजी मेंटेन द सैनिटेशन इन पब्लिक टॉयलेट्स, गैस सिलेंडर ब्लास्ट सेवर जैसे 150 से अधिक मॉडल प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने अतिथियों को चौंका दिया। मौका था बुधवार को हैबिटेट सेंटर में आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का। इसमें 13 छात्र-छात्राओं के मॉडल को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। जिन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। प्रदर्शनी का आयोजन अलीगढ़ में बुधवार को पहली बार किया गया। प्रदर्शनी में बेहतरी मॉडल प्रस्तुत करने वाले 13 छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर अपने विज्ञान मॉडल को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार न...