चमोली, अप्रैल 29 -- जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 153 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। जिसमें 84 बालिकाएं व 69 बालक शामिल हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी धर्म सिंह रावत ने कहा कि चयनित छात्र तैयारी में जुट जाएं, ताकि उत्कृष्ठ मॉडलों का प्रदर्शन किया जा सके। जिला स्तर पर जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रतियोगिता आयोजित होगी। योजना के जिला समन्वयक गंभीर सिंह असवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में छह से दसवीं कक्षा तक के बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करते हैं। इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों को शामिल किया जाता है। इसमें नवाचारी वैज्ञानिक विचार को विद्यालयों के माध्यम से इंस्पायर अवार्ड के पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। जिनका राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चयन किया जाता है। चयनित बच्चों को जिला...