रांची, अगस्त 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित होनेवाले इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत आइडिया देने के मामले में रांची जिला की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मंगलवार शाम तक जिले से मात्र 467 आइडिया ही आए थे, जो पिछले दो साल की तुलना में काफी कम है। 2023-24 में 2396 आइडिया आए थे, जबकि 2024-25 में 2493 आइडिया आए थे। 15 सितंबर इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित है। रांची जिला में सभी कोटि के स्कूलों को मिलाकर लगभग 3500 आइडिया का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष पूरे राज्य से 36 हजार आइडिया प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके एवज में अभी तक 15 हजार के करीब आइडिया विभाग को मिले हैं। पिछले वर्ष 36 हजार आइडिया मिले थे, जिसे इस साल के लिए लक्ष्य रखा गया है। रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला नोडल...