सिद्धार्थ, मार्च 7 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। जूनियर लेवल के छात्रों के लिए इंस्पायर अवॉर्ड के तहत विज्ञान विषय पर मॉडल डिजाइन प्रतियोगिता का पिछले दिनों आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 1000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। गुरुवार को घोषित हुए परिणामों में जिले के 38 छात्रों का चयन हुआ। इनमें बेसिक श्रेणी के सात छात्र शामिल हैं। कंपोजिट विद्यालय कोहड़ौरा की कक्षा सात की छात्रा रोशनी गुप्ता भी चयनित छात्रों में शामिल हैं। रोशनी को अगले स्तर पर मॉडल प्रस्तुत करने के लिए 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपेश दुबे ने इस सफलता का श्रेय सहायक अध्यापक रघुनंदन कुमार, शिक्षामित्र यशोदानंदन मिश्र और अंजली कुमारी के प्रयासों को दिया। सभी शिक्षकों ने रोशनी को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस...