विकासनगर, मार्च 6 -- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की योजना इंस्पायर अवॉर्ड मानक के लिए चकराता विकासखंड से 22 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। विकासखंड इंस्पायर अवॉर्ड समन्वयक संजय कुमार मौर्य ने बताया कि चकराता से वर्ष 2023-24 की तुलना में 2024-25 में दो गुना से अधिक बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। पिछले साल नौ बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था। इस वर्ष 22 वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी बुसरा की निगरानी से विकासखंड के सभी माध्यमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की ओर से शत-प्रतिशत नामांकन किया गया। इंस्पायर अवॉर्ड के लिए कार्य करने वाली भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने चकराता के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुतियाखाटल से मोनिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ से हर्षिता, अक्षित, सागर तथा रीत...