महाराजगंज, फरवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंस्पायर अवार्ड योजना बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने व उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इसके माध्यम से सरकारी से लेकर गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे अपने विज्ञान के माडॅल से सबको चकित करते रहते हैं। हालांकि जिले के बच्चे मंडल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश स्तर पर पहचान बनाने में चूक जा रहे हैं। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत हर वर्ष बच्चों में वैज्ञानिक समझ विकसित करने और उन्हें विज्ञान की दुनियां से रूबरू कराने के लिए माडॅल बनावाए जाते हैं। स्कूल, ब्लाक व जिला के बाद मंडल स्तर चयनित होते हुए बच्चों को प्रदेश स्तर पर भेजा जाता है। जिला स्तर पर चयनित होने वाले बच्चों को मॉडल तैयार करने के लिए प्रोत्साहन धनराशि दिया जाता है। इंस्पायर अवार्ड योजना में कक्षा छह स...