एटा, जुलाई 25 -- इंस्पायर अवार्ड योजना में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को जनेश्वर मिश्र सभागार में हुआ। राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत की विज्ञान प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ डा. नागेंद्र नारायण मिश्र, विशिष्ट अतिथि नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन विशेषज्ञ दीप्ति ने मॉडल एवं प्रोजेक्ट को देखा। सीडीओ ने कहा कि बच्चों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को पहचानने, प्रोत्साहित करने के लिए इंस्पायर अवार्ड योजना एक अद्वितीय पहल है। इससे भविष्य के वैज्ञानिकों को न केवल एक मंच मिलता है। बल्कि उन्हें अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग भी प्राप्त होता है। ज्ञान प्रदर्शनी निर्णायक मंडल में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज एटा के डॉ. प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉ. संजीव कुमार ...