कौशाम्बी, मार्च 6 -- विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2024-25 में जिले के 61 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। बुधवार देर शाम परिणाम आने के बाद बाल वैज्ञानिकों के परिजनों व शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। चयनित बाल वैज्ञानिकों को दस-दस हजार रुपये अवार्ड के रूप में दिया जायेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर जिले के विद्यार्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से 15 अक्टूबर 2024 तक कराया गया था। रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों से उनका नवाचार (विचार) मांगा गया था। उक्त योजना में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सह जिला नोडल अधिकारी राजीव यादव एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त एआरपी विज्ञान, एसआरजी के संयुक्त प्रयास से बेसिक एवं माध्यमिक के 561 विद्यालयों स...