सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जनपद में अब तक 1745 बच्चों से आवेदन किया है। इनमें सर्वाधिक 1050 बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद के शामिल है। इस योजना में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालय असफल साबित हो रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। शेष बचे चार दिनों में लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों से योजना के लिए आवेदन कराना और निर्धारित लक्ष्य पूरा कर पाना विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। जबकि योजना के तहत हर स्कूल से पांच-पांच नामांकन का लक्ष्य रखा गया था। शिक्षा विभाग के मुताबिक इंस्पायर अवार्ड योजना का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक सोच, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। सत्र 2025-26 में योजना के तहत राजकीय और निजी माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा छह से 12वीं तक और परिषदीय विद्यालय...