शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- शाहजहांपुर। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता बुधवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह रहीं। प्रदर्शनी में छह प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयनित हुए। 2023-24 से युवराज सिंह का 'रिवर क्लीनिंग बोट और 2024-25 से पांच प्रोजेक्ट चुने गए। निर्णायक मंडल में विभिन्न कॉलेजों के विशेषज्ञ शामिल रहे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी संजय मौर्य, अनिल कुमार, राजन प्रजापति समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...