लखनऊ, मार्च 6 -- -जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए परिणाम जारी, लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड 665 चयन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना में पहली बार लखनऊ से प्राइमरी स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 17 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। योजना 2024-25 के जिला स्तरीय प्रदर्शनी के जारी परिणाम में लखनऊ के सरकारी व निजी स्कूलों के 281 बच्चों का चयन हुआ है। प्रदेश में लखनऊ मण्डल से रिकार्ड 665 बाल वैज्ञानिकों चयन हुआ है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि चयनित बाल वैज्ञानिकों को केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने हर छात्र को प्रति मॉडल 10-10 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि इनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा चुकी है। इसमें बीकेटी, गोसाईगंज, मलिहा...