मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता इंस्पायर अवार्ड में सूबे के 4052 विद्यार्थियों के नवाचार का चयन हुआ है। ये विद्यार्थी सत्र 2023-24 और 2024-25 के लिए चयनित हुए हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर जिले के 46 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। सबसे अधिक औरंगाबाद और वैशाली जिले के छात्र चयनित हुए हैं। जिले में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छह से 12 तक के कुल 21 तथा 2024-25 के लिए 25 छात्रों के नवाचारों का चयन डीएलईपीसी (जिला स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता) के लिए हुआ है। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि चयनित छात्रों को अपने-अपने नवाचारों का प्रोटोटाइप मॉडल विकसित करके ऑनलाइन मूल्यांकन के लिए मानक कंपीटिशन एप पर 16 जनवरी तक अपलोड करना है। ये छात्रों शिक्षकों के मार्गदर्शन में फोटो, वीडियो, सिनॉपसिस अपलोड करेंगे। सत्र 23-2...