भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन होना है। इसे लेकर सरकारी स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा स्कूलों की भागीदारी हो, इसके लिए सभी जिलों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए कटोगरी तय कर दी गई है। कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों से विज्ञान और गणित विषय से जुड़े नवाचार आइडिया को शामिल किया जाएगा। आइडिया एकत्र करने के लिए मध्य और उच्च माध्यमिक स्कूलों में बॉक्स लगाने को कहा गया है। प्रतिदिन संबंधित विद्यालय के नामित शिक्षकों को बॉक्स खोलकर आइडिया को देखना है। जो बेहतर आइडिया होगा, उस पर बच्चों के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार कराया जाएगा। जो प्रोजे...