हापुड़, मार्च 7 -- डीएम प्रेरणा शर्मा, सीडीओ हिमांशु गौतम के निर्देशन एवं बीएसए रीतु तोमर के मार्गदर्शन में इंस्पायर अवार्ड में जनपद के विद्यालयों में बच्चों ने बाजी मारी है। 51 बच्चे इंस्पायर अवार्ड में चयनित हुए हैं। प्रत्येक छात्र को दस हजार रुपये मिलेंगे। पूर्व में इंस्पायर अवार्ड के लिए परिषदीय, मान्यता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुसार परिषदीय विद्यालयों से छात्रों ने अपने नवाचारी सोच से मॉडल ऑनलाइन सबमिट किए गए। प्रथम चरण का 5 मार्च 2025 को परिणाम जारी हुआ। यहां जनपद के 51 बच्चों का चयन हुआ। बच्चों का मॉडल एवं लेखन के आधार पर चयन हुआ। चयनित 51 बच्चों में से परिषदीय विद्यालयों के 30 बच्चों ने बाजी मारी है। सभी 51 बच्चों को स्टेट लेवल पर मॉडल बनाकर प्रतिभाग करने के लिएRs.10000 की धनर...