पीलीभीत, मार्च 11 -- ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दस की छात्रा वैष्णवी सिंह का चयन इंस्पायर अवार्ड योजना में हो गया है। स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा और प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने चयनित छात्रा को शील्ड देकर सम्मानित किया। छात्रा वैष्णवी सिंह द्वारा बनाए गए मॉडल का चयन होने के बाद इंस्पायर अवार्ड से दस हजार रुपये की धनराशि भेजी गई। वह अगले चरण में और बेहतर मॉडल की प्रस्तुति दे सकेगी। छात्रा ने बाल सुरक्षा मॉडल को तैयार किया। स्कूल की विज्ञान शिक्षिका सदफ जहां एवं प्रियंक सक्सेना ने मॉडल तैयार करने में छात्रा की मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...