बक्सर, जून 29 -- युवा के लिए ----- बोले डीपीओ एक विद्यालय से पांच इन्नोवेटिव आईडियाज किया जा रहा है अपलोड इन्नोवेटिव आईडियाज अपलोड करने में सूबे में जिला का स्थान आठवां फोटो संख्या-24, कैप्सन- सिमरी हाईस्कूल में इंस्पायर अवार्ड के बारे में जानकारी देते शिक्षक। बक्सर, हमारे संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से लगातार यह प्रयास किया गया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की क्षमता की पहचान किया जाए। उनके अंदर छिपे वैज्ञानिक सोच को बाहर निकाला जाए। इसी कड़ी में इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं के वैज्ञानिक सोच को लिया जा रहा है। उनके नई सोच, नई शक्ति , नए विचार, इन्नोवेटिव आईडियाज को ऑनलाइन पोर्ट पर अपलोड किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शारिक अशरफ ने दी। बताया कि पिछले 1...