बक्सर, मार्च 9 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। उर्दू मध्य विद्यालय नया भोजपुर के छात्र मो. आजाद खान व मो. शाहिद आलम ने इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत दस हजार की प्रोत्साहन राशि जीत विद्यालय सहित इलाके का मान बढ़ाया है। रविवार को विद्यालय परिसर में एक सादे समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक अब्दुल बारी अंसारी ने इन्हें सम्मानित है। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। मौके पर शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि के अलावे मोहम्मद नौमुलाह, मोहम्मद यूसुफ़ कुरैशी, कार्मेल पीटर, अबू सूफिया, मोहम्मद असलम, शम्स अफ़रोज़, आरती कुमारी, रुचि कुमारी, आंचल कुमार, धनराज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...