नोएडा, जून 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददात। अब जिले के 12वीं के छात्र इस बार इनोवेटिव आइडिया को प्रदर्शित व अपने रचनात्मक विचारों को पेश कर सकेंगे। पहली बार 11वीं और 12वीं के छात्रों को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता में शामिल होंने का मौका मिलेगा। इससे पहले अब तक केवल कक्षा 6 से दसवीं के छात्र ही इस प्रतियोगिता में भाग लेते थे। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना 2025-26 के अंतर्गत बेस्ट आइडिया कॉम्पटीशन में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के कक्षा छह से 12 वीं तक के बच्चे इस योजना के लिए पात्र होंगे। योजना के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन 15 जून से प्रारंभ होंगे। साथ ही, आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। जिले के सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय इंस्पायर पोर्टल पर अधिकतम पांच छात्रों के नाम...