भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा चलाए जा रहे इंस्पायर मानक (माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशन एंड नॉलेज) योजना में जिले के स्कूलों के प्रधानाचार्य से लेकर विज्ञान के शिक्षकों की कोई दिलचस्पी नहीं है। आलम ये है कि जिले में 769 मध्य विद्यालय व 196 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें से हरेक स्कूलों को कम से कम पांच बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले इनोवेशन आइडिया को विभाग पर अपलोड करना है। लेकिन ज्यादातर स्कूलों ने अब तक छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले इनोवेशन को अपलोड ही नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...