कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बच्चों के नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक 2025 में जिले के विद्यालय अब तक उम्मीद के मुताबिक भागीदारी नहीं कर पाए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल 948 विद्यालयों में से केवल 186 विद्यालयों ने ही ऑनलाइन पोर्टल पर बच्चों के आइडिया अपलोड किए हैं। राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना ने इस स्थिति पर खेद जताते हुए संबंधित विद्यालयों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 6 से 12 तक के पांच-पांच विद्यार्थियों का नामांकन 27 सितंबर तक अनिवार्य रूप से इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर अप...