बक्सर, सितम्बर 21 -- पत्र निकाला निर्धारित लक्ष्य का लगभग 90 फीसदी प्राप्त हो चुका है इंस्पायर अवार्ड मानक अपलोड करने में आयी है तेजी बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से इंस्पायर अवार्ड मानक अपलोड करने में तेजी आयी है। हालांकि इस मामले में अभी भी निजी विद्यालय में पीछे चल रहे है। इस कार्य में तेजी लाने के लिए डीपीओ (समग्र शिक्षा) चंदन कुमार द्विवेदी ने इसके लिए विधिवत पत्र निकालकर प्रधानाध्यापक और विज्ञान शिक्षक को प्रेरित किया है। इसके बाद विद्यालय और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बीच समन्वय भी स्थापित हुआ है। प्रखंड स्तर पर टीम के माध्यम से इन्नोवेटिव आईडियाज अपलोड करने में सुधार हुआ है। विगत वर्ष में जिला के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति राष्ट्रीय स्तर पर भी दर्ज कराई थी। पिछले सत्र में 69 नन्हे वैज्...