लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- इस्पायर अवार्ड के लिए छात्र-छात्राओं का नामांकन कराना है। 15 सितम्बर अन्तिम तिथि है। नामांकन कराने में जिला काफी पिछड़ा है। कई बार निर्देश के बाद भी स्कूल नामांकन नहीं करा रहे हैं। बीएसए ने इस पर नाराजगी जताई। बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि स्कूलों से सम्पर्क करके ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराएं जिससे जिले की स्थिति सुधर सके। बीईओ मुख्यालय देवेश राय ने बताया कि सभी स्कूलों के साइंस शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि हर स्कूल से कम से कम पांच-पांच आवेदन छात्र-छात्राओं के जरूर कराएं। उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड में नामांकन की लगातार समीक्षा हो रही है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों से नामांकन नहीं होंगे वहां के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...