कटिहार, अगस्त 13 -- कटिहार। नवाचार को बढ़ावा देने और बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना में इस बार कटिहार जिला का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। जिले से मात्र 5 नामांकन ही हुए हैं, जबकि राज्य के कई जिलों में यह संख्या सैकड़ों और हजारों में है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में सर्वाधिक नामांकन वैशाली से 2723, रोहतास से 1536, सुपौल से 1432, मुजफ्फरपुर से 1168 और पटना से 978 प्राप्त हुए हैं। वहीं, कई जिलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। जैसे गया 696, भागलपुर 363, समस्तीपुर 22, खगड़िया 52, मधेपुरा 297, पूर्णिया 580, नालंदा 229 और सारण 361। सीमांचल में रहा कमजोर प्रदर्शन इसके उलट, कटिहार के अलावा किशनगंज और अररिया जैसे सीमावर्ती जिलों का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है। ...