कुशीनगर, मार्च 7 -- कुशीनगर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड मानक में जनपद के 72 बच्चों के चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रसन्नता जतायी है। चयनित बच्चों को भारत सरकार द्वारा दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाता है। प्रदेश मुख्यालय से जारी हुई सूची के अनुसार कुशीनगर जनपद से 72 बच्चों का इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत चयन हुआ है। इसमें जनपद के विभिन्न माध्यमिक और बेसिक विद्यालय शामिल हैं। यह योजना विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु बच्चों को आच्छादित करती है। इसमें चयन होने पर उन बच्चों के खाते में सीधे भारत सरकार द्वारा Rs.10000 की धनराशि भेजी जाती है, जिसका सदुपयोग बच्चे मॉडल बनाने के कार्य में करते हैं। यदि वह मॉडल सेलेक्ट हो जाता है तो इन बच्चों...