लखनऊ, अक्टूबर 11 -- इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल व प्रोजेक्ट प्रदर्शित करने के लिए राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 13 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक आयोजित की गई है। पिछले दो वर्षों के 476 विद्यार्थी अपने मॉडल का यहां पर प्रदर्शन करेंगे। अच्छे मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किए जाएंगे। वर्ष 2023-24 के 129 और 2024-25 के 347 छात्र-छात्राओं द्वारा इंस्पायर योजना के तहत इस राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अपने मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। राजधानी में लखनऊ पब्लिक कॉलीजिएट में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रोजेक्ट बनाने के लिए छात्रों को 10-10 हजार रुपये की धनराशि दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक व इंस्पायर अवार्ड के राज्य सह नोडल अधिकारी विवेक न...