मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता इंस्पायर अवार्ड के तहत जिले के 25 बच्चों का नवाचार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है। अलग-अलग स्कूल के इन बच्चों को अपने नवाचार पर काम करने के लिए 10-10 हजार की राशि दी गई है। संबंधित स्कूल के हेडमास्टर और विज्ञान शिक्षक को इसको लेकर निर्देश मिला है। बच्चों के नवाचार पर मॉडल बनवाकर स्कूल के हेडमास्टर विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इंस्पायर अवार्ड 24- 25 के लिए इन बच्चों का चयन किया गया है। छठी से आठवीं में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों का इसमें चयन हुआ है। बच्चों ने सेफ्टी दरवाजे से लेकर खेती के उपयोग में आने वाली मशीन पर नवाचार बनाया है। इसपर मॉडल बनाने को स्वीकृति मिली है। जिले से 150 से अधिक नवाचार भेजा गया था जिसमें से 25 बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है। 25 में 16 बेटियां का...