मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले से इस बार 13 हजार बच्चों का नवाचार भेजा जाएगा। इंस्पायर अवार्ड 2025-26 के लिए जिले को यह टास्क मिला है। पहली बार इंस्पायर अवार्ड में 11वीं-12वीं के बच्चों को भी शामिल किया गया है। इंस्पायर अवार्ड में इस बार छठी से 12वीं तक के बच्चे शामिल होंगे। एक स्कूल बेहतर पांच नवाचार का चयन कर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। कक्षा छह से 12वीं तक के सभी कक्षा से बच्चों को आइडिया देना है। इसके बाद स्कूल पांच का चयन करेंगे। बच्चों का भेजा आइडिया चयनित होने पर संबंधित बच्चे को उस आइडिया पर मॉडल बनाने के लिए 10 हजार की राशि दी जाएगी। पिछले साल 250 बच्चों का ही आइडिया रजिस्टर्ड पिछले साल इंस्पायर अवार्ड में आइडिया भेजने वाले स्कूल और बच्चों की संख्या काफी कम रही थी। महज 250 बच्चों ने ही अपना आइडिया रजिस्टर्ड...