बेगुसराय, जून 26 -- भगवानपुर। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है।भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के चलाए जा रहे इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत छात्रों से नवाचार आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। श इसके तहत चयनित छात्रों को उनके नवाचार मॉडल बनाने के लिए Rs.10,000 की राशि सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा। सत्र 2025-26 के क्लास 6 से 12 तक के विद्यार्थी 15 सितंबर तक अपना आइडिया पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं। विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नवाचार में से विद्यालय के एचएम व विज्ञान शिक्षक के द्वारा चयनित 07 विद्यार्थियों के मौलिक नवाचार को ई एम आई ए एस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। ज़िला स्तर से पोर्टल पर विद्यालय द्वा...