बांदा, नवम्बर 3 -- बादा। संवाददाता इंस्ट्राग्राम से हुए प्रेम प्रसंग में प्रेमी से मोबाइल पर बातचीत से हुई अनबन के चलते किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14वर्षीय किशोरी का प्रयागराज के रहने वाले हम उम्र किशोर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की शाम किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। शाम को खेत से घर लौटे पिता ने देखा तो वह अचेत पड़ी थी। पिता ने घरेलू उपचार कर उसे उल्टियां करवाई। उल्टियां होने के बाद उसकी हालत सामान्य हो गई। रात को दोबारा उसकी हालत बिगड़ गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक उसने दम तोड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी...