हापुड़, सितम्बर 14 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसके भांजे की दोस्ती की फायदा उठाकर उसे बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाएं और फोटो और वीडियो बनाकर उसके नाम से इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाकर वायरल कर दिए। आरोपी इस फोटो और वीडियो की मदद से उसे ब्लैक कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसका भांजा ग्राम खड़खड़ी थाना हापुड़ देहात निवासी की दोस्ती गांव खड़खड़ी निवासी इरफान से थी। इरफान उसके भांजे के साथ उसकी ससुराल आता जाता था। इरफान आए दिन अकेला ही उसके घर पर ...