संतकबीरनगर, अगस्त 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एक महिला से साइबर अपराधी ने इंस्ट्राग्राम पर संपर्क बढ़ा कर भाई बनने के बाद नायाब तरीके से महिला के विश्वास को धोखा दिया। उससे लाखों रुपये ठग लिए। महिला को बहन मानकर इग्लैंड से गिफ्ट में हीरे के गहने और मंहगे मोबाइल कूरियर से भेजने का जिक्र किया। फिर कस्टम अफसर बता कर मुंबई एयरपोर्ट पर भेजे गए पार्सल के पकड़े जाने और पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देकर रुपये वसूलता रहा। साइबर थाने पहुंची महिला की जुबा से फ्राड की कहानी सुनकर पुलिस कर्मी भी दंग रह गए। साइबर थाने की पुलिस ने प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। धनघटा थाना क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय पीड़ित महिला हाईस्कूल तक पढ़ी है। दो साल से महिला इंस्ट्राग्राम चलाती है। बकौल महिला इंस्ट्राग्राम पर उसका संपर्क एक...