लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड होने से आहत एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली। कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे उसका शव लटकता हुआ मिला। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर चुपके से फोटो खींचने और वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मामला दो समुदायों का होने के कारण सूचना पर ही पुलिस सतर्क हो गई और तहरीर मिलते ही जांच शुरू कर दी। मितौली क्षेत्र के गांव की 13 वर्षीय किशोरी को फोटो गांव निवासी गुलशाद ने चोरी छुपे खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जानकारी होने पर किशोरी के पिता ने गुलशाद के पिता से शिकायत की और फोटो हटाने का अनुरोध किया था। लेकिन फोटो न हटने से आहत किशोरी ने घर के कमरे में कुंडे से दुपट्टे के सहारे खुदकुशी कर ली। किशोरी के पिता ने बताया कि वह लोग चारपाई खरीदारी करने गए थे।...